St. Joseph Manav Kalayan Sanstha

COMMUNITY DEVELOPMENT

Community Development Project with PG Rishikesh Degree College

राजकीय महाविद्यालय के भारत स्काउट एवं गाइड में प्रियदर्शनी टीम की रेंजर्स द्वारा चलाए जा रहे हॉबी सेंटर का आज समापन हो गया है। ये हॉबी सेंटर रेंजर्स द्वारा नव चेतना स्कूल ऋषिकेश में सैंट जोसेफ मानव कल्याण समिति के साथ मिलकर चलाया गया। इस हॉबी सेंटर में रेंजर्स ने छोटी गरीब बच्चों को डांस, संगीत, क्राफ्ट, ड्राइंग,योगा आदि जैसी कलाएं सिखाई। आज हॉबी सेंटर का समापन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। रेंजर्स द्वारा स्वागत संगीत के साथ किया गया।

रेंजर्स ने बच्चों को जो भी कलाएं सिखाई थी उनको एक छोटे से प्रोग्राम के माध्यम से प्रस्तुत किया। रेंजर्स ने बच्चों के साथ मिलकर रेंजेरमेट प्रियांशी राजपूत, विनीता रावत ने डांस परफॉ्में, सानिया सिंगिंग, प्रियंका ,शीतल, पूजा, अंकिता ने क्राफ्ट, कल्पना, अमीषा ने योगा आदि जैसी प्रस्तुतियां बच्चों के साथ मिलकर प्रस्तुत की। रेंजर्स ने बच्चों को गिफ्ट देकर उनको ओर अच्छा करने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया। पीजी कॉलेज के प्राचार्य पंकज पंत ने सैंट जोसेफ मानव कल्याण समिति का आभार प्रकट किया व रेंजर्स के कार्य की प्रशंसा कर उनका मनोबल बढ़ाया। एनजीओ के डायरेक्टर चार्ल्स ने पीजी कॉलेज की रेंजर्स के कार्य की प्रशंसा की। रेंजर्स लीडर ऋतु कश्यप ने बताया कि उनकी रेंजर्स टीम आगे भी एसे ही कार्यक्रम करती रहेंगी जिससे देश का भला हो। रोवर लीडर सतेंद्र कुमार ने रेंजर्स के काम की सरहाना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ये हॉबी सेंटर रेंजरमेट प्रियांशी राजपूत के नेतृत्व में चलाया गया। इस अवसर पर सुचिता, प्रतिभा, आयुषी, रेणु,अमीषा, अंकिता, कल्पना, शीतल, विनीता, पूजा, प्रियंका, सानिया, समीक्षा आदि का पूर्ण सहयोग रहा।